तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल कर फरार

(अशोक कुमार सिंह)करमा, सोनभद्र : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचलते हुए फरार हो गया। बार पतेरी बघौडा़ थाना मडिहान निवासी मुनक्का देवी 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दशरथ अपने पुत्र काजू 22 वर्ष के साथ बाइक द्वारा राबर्टसगंज से घर जा रही थी, करमा थाना क्षेत्र के भरूहा गाँव के समीप शनिवार को शाम लगभग साढ़े छ बजे बारह चक्का ट्रक की चपेट में आने से मुनक्का देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि काजू गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुचीं करमा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, और घायल काजू को जिला अस्पताल ले जाया गया, ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने तक ट्रैक का कोई पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़िए