डीसीएफ पर सपा का कब्जा कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत का नतीजा- रामनिहोर

(प्रमोद कुमार)दुद्धी| दुद्धी सहकारी फेडरेशन लि का समाजवादी पार्टी के समर्थित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रईसा बेगम 9 मत पाकर विजयी हुई वहीं अधिवक्ता सूर्यमणि यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए | सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने इस जीत को पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया |उन्होंने बताया कि इस जीत से आमजनों में खुशी की लहर है ,कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने की संभावना रही लेकिन प्रशासन कि तैयारी व मुस्तैदी से शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ|कहा कि अगर इसी प्रकार निष्पक्ष चुनाव हो तो समाजवादी पार्टी जिले की हर चुनाव जीतेगी|विधान सभा अध्यक्ष शेकरार अहमद ने कहा कि चुनाव कार्यकर्ताओ की मेहनत व संगठन की मजबूती के नतीजा है|जिसमें मुख्य रूप से मो सईद कुरैसी सपा के वरिष्ठ नेता रमेश कुशवाहा ,सुनील सिंह गोंड ,नजमुद्दीन ,अविनाश यादव ,नकछेदी यादव ,बुद्धिनारायन यादव ,मो 0 कलामुद्दीन ,जुबेर आलम ,बुंदेल चौबे,दिनेश यादव , जगदीश प्रसाद यादव ,दिनेश यादव आदि कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है |

ये भी पढ़िए