सभी कार्यक्रम रोककर कुरेंद्र पाल डीपीआरओ को श्रद्धांजलि अर्पित करने कलेक्टेट पहुँची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : कलेक्टर सभागार में जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेंद्र पाल के आकष्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गयी जिसमें माननीय अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि और इस समाचार को अत्यन्त दु:खद बताते हुए अवगत कराया कि अभी कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत अधिकारी कुरेंद्र पाल ने कार्यभार ग्रहण किया था, और अच्छे काम की शुरुआत की थी उनके अच्छे काम की एक अच्छी छवि थी और हमें उम्मीद थी कि जनपद में अच्छा काम होगा।
आज हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया हम सभी आज यहां कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ व जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी एक साथ आए और हमने श्रद्धांजलि दी और हम सब ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवारजन को इस संकट की घड़ी में इस पीड़ा को सहने की शक्ति हेतु प्रार्थना की। इस शोक सभा मे जिला स्तरीय सभी अधिकारियों के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, विकास मौर्य, प्रशांत शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

ये भी पढ़िए