
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : ग्राम पंचायत भैसौडा़ के सामुदायिक शौचालय भवन के पास लगा समरसेबल पंप तार और पाइप चोरी हो गया बीती रात की घटना है यह बात तब पता चली जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम वारसी ने सुबह टंकी में पानी चलाने हेतु गए तो देखकर हक्का-बक्का रह गए घटना की जानकारी सुन ग्रामीण भी उपस्थित हुए इसके बाद प्रधान ने स्वयं सचिव को अवगत कराते हुए थाना चकरघट्टा में प्राथमिक दर्ज कराई जिसके तहत मौके पर जांच करते हुए प्रशासन ने घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल में जुटी है अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।