
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मिर्जापुर के इमामबाड़ा पर मरकजी जुलूस-ए मोहम्मदिया को लेकर नौजवान मोमीन एकता कमेटी के द्वारा किया गया ऐसा कार्य की हो रही हर तरफ चर्चा। बताते चले कि आज जुलूस-ए मोहम्मदिया के मौके पर जहां एक तरफ पूरे जनपद के अंजुमन के द्वारा जगह-जगह से इमामबाड़ा पर जुलूस लाकर पूरे नगर में जुलूस को घुमाते हुए ईदगाह के पास समापन किया जाता है। इसी को लेकर नौजवान मोमीन एकता कमेटी के मेंबरों के द्वारा आने वाले सभी आशीके रसूल को पानी पिलाते हुए वह अन्य सिन्नी शरबत देते हुए दिखाई दिए और वही जुलूस में जो भी अंजुमन के द्वारा सरकार का रोजा वह अन्य गुंबदे खजरा बनाया गया था उन सभी को इनामो एकराम से नवाजा गया। वही इस पूरे जुलूस के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी अपनी कड़ी मेहनत से जुलूस को शकुसल संपन्न कराया जिसके लिए क्षेत्राधिकार नगर अंजय कुमार सिंह को कमेटी के लोगों के द्वारा माला पहनकर वह मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित वहीं मौजूद अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज़ के मण्डल ब्यूरो चीफ तौसीफ अहमद को भी कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया व क्षेत्र के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी व पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित । नौजवान मन एकता कमेटी के मेंबरों में मुख्य रूप से मौजूद नौशाद खान, मतीन खान, हसन अली, खुर्शीद आलम, मोहम्मद तौहीद, सुभाष यादव, आरिफ अंसारी, इमरान खान, जैद अंसारी, महताब आलम , समीउल्लाह खान वह अन्य लोग मौजूद रहे।