प्रदेश के प्रत्येक जिलों में दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर भाकपा माले करेगा आंदोलन – सुधाकर

भाकपा माले ने दुद्धी को जिला बनाओ के मामले में बीजेपी के चुनावी वादों को वादाख़िलाफ़ी बताया

भाकपा माले की राज्य कमेटी की ओर से स्थानीय क़स्बे में हुआ चिंतन शिविर का आयोजन

कहा हजारों करोड़ो रूपये खर्च कर भी किसानों को नहरों के माध्यम से नही पहुँचाया जा सका पानी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। प्रदेश की योगी सरकार दुद्धी को जिला बनाने के चुनावी वादों को पूरा ना करने के कारण भाकपा माले राज्य कमेटी ने दुद्धी मुख्यालय स्थित एक निजी धर्मशाला में प्रदेश कमेटी की बैठक बुलाकर गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे को प्रदेश के हर जिलों में ले जाकर अपने जिला कमेटी के आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार को मांगपत्र व ज्ञापन सौंपने का निर्णय लेते हुए दुद्धी को जिला बनाने के मुद्दे पर सरकार को मजबूर करने को लेकर एक मत हुए| वहीं विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार भी साझा किए |
इससे पूर्व भाकपा माले पदाधिकारियों संग दुद्धी संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर दुद्धी को जिला बनाने की मांग की कहैया की पिछले चार दशक से चली आ रही मांग को बीजेपी के नेताओ ने सत्ता में आने से पूर्व चुनावी सभा मे वादा किया था कि सरकार बनने के बाद दुद्धी को जिला बनाया जाएगा लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी दुद्धी को जिला नही बनाया गया जिससे यहां की जनता ठगा महसूस कर रही है| भाकपा माले के राज्य सचिव व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर यादव ने कहा कि दुद्धी जिला बनाओ यहां की बहुत ही महत्वपूर्ण व लोकप्रिय मांग है ,गरीब राबर्टसगंज तक जाकर अपनी बात नही कह पाता है | इसके अलावा यहां के किसानों के लिए वरदान बताई जाने वाली कनहर सिचाई परियोजना के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपये खर्च हो जाने व कई दशक बीत जाने के बाद भी यहां के किसानों को अभी तक सिचाईं के लिए पानी मुहैया नही कराया जा सका जो
इसे सरकार को तुरन्त पूरा करना चाहिए लेकिन सरकार यहां सोनभद्र की जनता के साथ सिर्फ छलावा कर रही है ,जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है गरीबो की जमीन की लूट हो रही है | दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाओ आंदोलन 4 दशक पूर्व से चली आ रही है इसी मांग के बीच 14 जुलाई 1994 को पिपरी में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दुद्धी जिला मुख्यालय का शिलान्यास भी कर दिया फिर राजनीति कारणों से यह अधर में चला गया , उन्होंने कहा कि यह मांग अनवरत चली आ रही है ,यहां तक सपा सरकार में लखनऊ की जीपीओ पार्क में भी अनशन किया वर्तमान मुख्यमंन्त्री योगीआदित्यनाथ से हमारा प्रतिनिधिमंडल ने मुलकात किया था लेकिन सरकार इस मांग पर कोई अमल नही कर रही है |उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को इंडिया गठबंधन के सभी पार्टियां आंदोलन करेंगी जिसके माध्यम से जिला बनाओ आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे| इस मौके पर अधिवक्ता प्रेमचंद्र यादव ,रमेश चंद कुशवाहा ,आशीष गुप्ता ,राकेश कुमार ,रेणु देवी , प्रभु सिंह कुशवाहा ,भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ,केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड कुणाल ,एवमं आल इंडिया बार एसोशिएशन के संयोजक नसीर शाह ,उत्तर प्रदेश के 47 जिलों जिला सचिव प्रभारी मीटिंग शामिल रहे ,जिसमें केंद्रीय कमेटी सदस्य रामजी राय , मउओमप्रकाश सिंह , बलिया से लाल शाह ,पीलीभीत डॉ आरपी राय, लखनऊ राधेश्याम मौर्या ,लखीमपुर कृष्णा अधिकारी , इलाहाबाद से सुनील मौर्य आदि मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए