पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी नें बॉर्डर मे लगे एस.एस.टी. पॉइंट का किया निरीक्षण सघन चेकिग किये जाने के दिये निर्देश

सडक, चौक-चौराहा एवं संवेदनशील पर कडी निगरानी।

सिंगरौली : आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस नें सिंगरौली जिले से लगे सीमावर्ती राज्य एवं जिला में सुरक्षा बढा दी गई।

जिले के पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर लगे निगरानी दल (एस.एस.टी.) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने सिंगरौली जिला में प्रवेश करने वाले वाहनो की सघन जॉच भी अपने सामने करवाई गई। बार्डर चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाडी की मुस्तैदी से जॉच करने और अवैध और संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो गई है, ऐसे में शराब तथा अन्य संदिग्ध सामग्रियों के अवैध परिवहन के मामले सामने आते है। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करना बेहद जरूरी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बॉर्डर पर निगरानी के लिये पुलिस के साथ परिवहन, आबकारी विभाग की टीम को संयुक्त रूप से समन्वय के साथ काम करने को कहा गया है, उन्होने जिले के सभी चेक पोस्ट पर तैनात जवानो को दीगर राज्य एवं अन्य जिला से आने जाने वाले वाहनो की अच्छे से जॉच करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक नें स्पष्ट रूप से कहा कि जॉच में किसी प्रकार की कोताही न हो, जिले की सीमा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ राज्य से लगती है, जिसमें 16 चेक पोस्ट ऑपरेशन बनाये गये है, तथा अन्तर जिला के 05 चेक पोस्ट ऑपरेशनल बनाये गये है, जहॉ पर निगरानी दल को 24 घण्टे के लिये तैनात किया गया है।

जिले के कुल 21 एस.एस.टी. पॉइंट मे बेरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग सघन रूप से की जा रही है।

ये भी पढ़िए