
सोनवार में कम्प्यूटर क्लास को देख गदगद हुए उपजिलाधिकारी और बोले प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं मिलती ऐसी शिक्षा
(मदन मोहन) नौगढ़ चंदौली : उप जिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा कम अपोजिट विद्यालय सोमवार वह तिवारीपुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कम अपोजिट विद्यालय सोनवार में सब कुछ ठीक-ठाक मिला खास बात यह देखने को मिली की इस विद्यालय को राज्य सरकार की तरफ से मिले 50 टैबलेट के माध्यम से कंप्यूटर क्लासेस चल रही थी बच्चों के इस पठन-पाठन को देखकर उप जिलाधिकारी महोदय गदगद स्वरों में प्रशंसा करते हुए बोले कि ऐसी शिक्षा तो प्राइवेट विद्यालयों में भी नहीं मिलती है अभिभावक को सरकारी विद्यालयों से जुड़ना अति आवश्यक है
दूसरे विद्यालय तिवारीपुर के निरीक्षण के दौरान बन रहे विद्यालय भवन निर्माण में दोयम दर्जे व थर्ड क्वालिटी के ईट का हो रहा उपयोग देखकर जिलाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली को कार्यवाही हेतु सूचना प्रेषित की गई विद्यालय पर शिक्षामित्र रामसेवक सिंह अपना हस्ताक्षर बनाकर कहीं चले गए जिनके ऊपर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यवाही की गई तथा मीनू के अनुसार बच्चों को आज दूध नहीं बांटा गया था इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नायब तहसीलदार उप जिलाधिकारी व संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।