अध्यपिका वन्दना कुशवाहा मिस अप कंप्टीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

रेनूसागर की मिस अप कंपटीशन संपन्न।


(वकील खान) सोनभद्र।द बॉल जिम के तत्वाधान में शनिवार को रेनूसागर में पंच प्रेस एवं डिड लिफ्ट ओपन इनामी प्रतिस्पर्धा का मिस्टर और मिस अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बेहद कड़े और रोमांचक मुकाबले में पेशे से अध्यापिका दुद्धी निवासी शिवाजी फिटनेस जिम दुद्धी की ओर से प्रतिभागी वंदना कुशवाहा ने 62 किलोग्राम शारीरिक वजन पर 50 किलोग्राम वेट उठाकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित किया रेणुकूट निवासी बबीता ने 50 किलोग्राम बॉडी पर 50 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता की विजेता होने का गौरव हासिल किया।

तीसरे स्थान में बिहू ने 64 किलोग्राम शारीरिक वजन पर 45 किलोग्राम वजन उठाया प्रतियोगिता के आयोजक मोहन शर्मा और उनकी टीम द्वारा स्थान अर्जित करने वाले इनामी धनराशि की ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेल फोन के वार्ता के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वन्दना कुशवाहा ने बताया कि यह सम्मान मेरे पति अखिलेश चंद्र कुशवाहा और मेरे श्वसुर बलवंत सिंह को समर्पित है जिनकी प्रेरणा और हौसला अफजाई से मैं इस मुकाम पर हासिल कर पाया हूं। आदर्श शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि अध्यापिका वन्दना कुशवाह विगत वर्षो में कई स्पर्धा प्रतियोगिता में मेडल जीतकर सोनभद्र का नाम रोशन कर रही हैं। उनको संगठन की तरफ़ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

ये भी पढ़िए