डाला के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

शशिचौबे (सोनभद्र) डाला।क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विघालयो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विघालयो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
ञान गंगा पब्लिक स्कुल में शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य विकास शुक्ला ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ञान दिप पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। छात्र-छात्राओं की सास्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्वामी विवेकानन्द कानवेन्ट स्कुल के प्रवन्धक त्रिलोकी पाण्डे ने शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नगर के विभिन्‍न विघालयो में संत जेवियर्स, जय ज्योति,सरदार भगत सिह,सरस्वती विघा मन्दिर,एस डि मेमोरियल वनवासी महा विघालय मे भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुछ विघालयो मे दिशा सामाजिक संस्था ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपलोक कॉलोनी में शिक्षक दिवस पर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया। इस अवसर पर विभिन्न विघालयो मे बच्चो ने अपने अपने गुरु जनो को उपहार भी भेट किया गया।

ये भी पढ़िए