
28 को घेरेंगे लखनऊ
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। शिवाजी तालाब,दुद्धी में पदोन्नति के मसले को लेकर शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र ने कहा कि पिछले लगभग 8 वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया लटकी पड़ी है।जहां हर विभागों में अमूमन दो तीन वर्षों में ही पदोन्नति हो जाती है वहीं शिक्षकों के साथ ही सौतेला व्यवहार क्यूं? हर बार शासन की ओर से सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है।इस बार सभी शिक्षक साथियों को जागृत करते हुए आगामी 28 अगस्त को लखनऊ घेराव में चलने का आवाहन किया जाता है।वहां उपस्थित अनेकों शिक्षकों द्वारा समर्थन भी प्राप्त हुआ।सभी ने एक स्वर में २८ को लखनऊ जाने के लिए हामी भरी।इसके साथ ही सभी ने अपने अन्य साथियों को भी जागृत कर लखनऊ में साथ देने के लिए प्रयास का आश्वासन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक जयंत त्रिपाठी,शैलेश मोहन,सुनील पाण्डेय,आलोक सिंह,मनीष श्रीवास्तव,रविकांत पाण्डेय,राजेश झा,राजकुमार उपाध्याय,राहुल रंजन,प्रवीण द्विवेदी,प्रमोद पाल,संजय सहगल,बलवंत सिंह,राकेश सिंह,अभिषेक कुमार,कुलदीप चक्रवाल,मुन्ना गुप्ता,नागेश दुबे,गुनाकर पाण्डेय,कर्मपाल सिंह,उज्ज्वल मौर्य,आशीष कुमार,बिहारी लाल आदि अनेकों शिक्षक उपस्थित थे।