(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे के रामनगर में रविवार की दोपहर एक 13 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया ,कीटनाशक के सेवन से उसकी बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसने मध्यरात्रि दो से ढ़ाई बजे दम तोड़ दिया | अस्पताल के मेमो पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गयी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है |
बताया जा रहा है कि रामनगर निवासिनी 13 वर्षीय पलक उर्फ रिया पुत्री लालकेश्वर कल दोपहर बाजार आयी और यहां से कीटनाशक खरीद कर अपने घर ले गयी और उसका सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया |कोतवाली के एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि किशोरी के पिता किसी बीज कंपनी में काम करते है 2016 में मृतिका की माँ किसी युवक के साथ भाग गई थी इसके बाद पिता ने दूसरी शादी की और वह सौतेली माँ के साथ रह रही थी| किशोरी के किन परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन किया इसका पता नही चल पाया है |पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा|