पागन नदी पर बना अस्थायी रपटा हुआ जलमग्न

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र|कनहर सिंचाई परियोजना के कनहर बांध सिचाई विभाग के द्वारा अमवार मे बनाये जा रहे कनहर नदी पर बांध लगभग पुर्ण हो गया है इसके साथ ही इस बरसात बांध मे पानी का भराव शुरू हो गया है, तीन- चार दिनों से छत्तीसगढ़ मे हलकी बारिश होने से कनहर के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रहा है जिससे बांध के पानी भराव मे तेजी से हो रहा है। आज सुबह डूब क्षेत्र के अन्दर सुन्दरी को अमवार से जोड़ने वाले पागन नदी पर बना अस्थायी रपटा डूब गया| रपटा डूबते ही सुन्दरी गाँव मे बचे हुए विस्थापितों को दस से पंद्रह किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर अमवार पुनर्वास कालोनी आना पड़ेगा| सिचाई विभाग के अधिकारी नदी के जलस्तर पर लगातार नजर लगाये हुए है जेई नन्दलाल यादव ने आज बताया कि बांध मे पानी का जलस्तर 237.500 है ।धीरे- धीरे बांध मे पानी के जलस्तर मे वृद्धि हो रहा है, जलस्तर मे वृद्धि को देखते हुये ऐतिहातन पहले से ही कनहर बांध के फाटक खोले जा रहे है। कल शाम तक तीन फाटक खोले जा चूके थे आज लगभग दो फाटक और खोले जा सकते है। जिससे बांध मे तेजी से जलभराव होने पर कोई नुकसान न हो सके |

ये भी पढ़िए