नवयुवक कावरिया बम के जत्था देवघर के लिये रवाना

बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरीया दूर हैं जाना भी जरूर हैं,का गुंज

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विंढगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली व फुलवार ग्राम पंचायत से आज नवयुवक कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ का दर्शन करने देवघर झारखंड के लिए रवाना हुआ।कांवरियों के जत्था की रवानगी के पूर्व बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है जाना भी जरूर हैं ।। के जयघोष के साथ महुली मार्केट से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजे बाजे के साथ धूम धाम से पैदल चलते हुए शिव मंदिर शनिचर बाजार बाबा भोलेनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया गया इसके पश्चात अपनी गाड़ी से रवाना हुए। इस दौरान कावरिया बम मुलाकात यादव पप्पू यादव श्वेतांक उर्फ मंटी श्रीवास्तव मनोज यादव अरुण गुप्ता विशाल कुमार नंदू गुप्ता प्रवीण कुमार सोनू ने सामुहिक रूप से बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष सुल्तान गंज से जल उठाकर देवघर बाबा बैजनाथ के दर्शन करने जाते हैं और अपने घर परिवार के साथ साथ गांव जिला जवार के लिये भी सुख शांति समृद्धि का मन्नत मांगते हैं।
वही साथ ही साथ महुली ग्राम पंचायत से आज दर्जनों भक्त भी देवघर के लिये रवाना हुए जिसमे देवेन्द्र यादव मुकेश गुप्ता दिलीप कुमार प्रशंजित कुमार सहित दर्जनों भोले नाथ के दीवाने शामिल हैं।

ये भी पढ़िए