किसानो के जत्थे को ब्लाक प्रमुख ने लखनऊ रवाना किया

शशिचौबे ( संवाददाता) डाला। श्री अन्न महोत्सव मे शामील होने के लिए किसानों को लेकर एक बस लखनऊ के लिए रवाना हो गयी। चोपन विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 50 किसानो की एक टोली लखनऊ में आयोजित श्री अन्य महोत्सव में शामिल होने के लिए एक बस को हरी झंडी दिखाकर चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोड ने रवाना किया गया बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय श्री अन्न महोत्सव का कार्यक्रम लखनऊ में 28 29 अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों को आपदा में प्रबंधन व खेती किसानी को लेकर एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए चोपन ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग गांव से किसानों को लेकर एक बस आज लखनऊ के लिए रवाना हो गयी जिसे चोपन ब्लाक प्रमुख लीलावती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर किसानों में काफी उत्साह का माहौल रहा किसानों ने कहा कि सरकार के द्वारा समय समय पर खेती प्रबंधन को लेकर जो जानकारी दी जाती है जिससे हम लोग की खेती में काफी उन्नति भी हो रही है और महोत्सव में शामिल होकर विभिन्न क्षेत्र के किसानों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।इस संबंध में चोपन ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी कृषि पंकज यादव ने बताया कि लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय श्री अन्य महोत्सव में किसानों को मोटे अनाजों के द्वारा उत्पादों को तैयार करने और बाजार में बिक्री संबंधी जानकारी दी जाएगी जिससे किसान इस क्षेत्र से उत्पादन होने वाले मोटे अनाजों से प्रोडक्ट तैयार करके बाजार में बिक्री के लिए तैयार होंगे जिसे किसानों को अत्यधिक फायदा होगा जिसके लिए क्षेत्र से किसानों की एक जत्था लखनऊ के लिए रवाना हो रही है।

ये भी पढ़िए