
सोनभद्र। के चोपन विकासखंड के सेमियां गांव में आज कटहल के पेड़ पर चढ़ कर कटहल तोड़ रहे 9 वर्षीय बालक की इलेक्ट्रिक करंट के संपर्क में आने से हुई दर्दनाक मौत हो गया । आनन फानन में बालक को परिजनो द्वारा चोपन सिएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों करो रो कर बुरा हाल।
मामले में मृत बालक के पिता ने बताया कि बालक को कटहल का फल पसंद था जिसे खाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा था। तभी पेड़ का एक छोर 11000 करंट के संपर्क में आ गया जिसके संपर्क में आने से 09 वर्षीय बालक नीरज घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से उसे चोपन हॉस्पिटल के भक्ति कराया डॉक्टर ने उपचार के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया।