चेयरमैन ने शिलाफलकम शिलापट्ट का अनावरण कर मेरी माटी मेरा देश अभियान का किया शुभारंभ

(प्रमोद कुमार)दुद्धी,सोनभद्र । आज बुधवार को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को चेयरमैन कमलेश मोहन व ईओ रामसमुख ने संयुक्त रूप से शिलाफलकम (शीलापट्ट) का अनावरण कर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने महान क्रांतिकारियों, अमर शहीदों, भारत की सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों और आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने वाले जवानों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। चेयरमैन ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई।

इस दौरान सभी लोगों से एक एक मुट्ठी माटी अमृत कलश में एकत्र की गयी। चेयरमैन मोहन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव ने हमें एक नये भारत का दर्शन कराया है। हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो। उन्होंने लोगों से संकल्पित होकर शहीद स्थलों पर सेल्फी लेने और उसे अपलोड करने की अपील की और कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। उन्होंने प्रत्येक नागरिकों से अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराकर, अमृत महोत्सव के इस जश्न में शामिल होने का आह्वान किया। अन्त में चेयरमैन,ईओ,सभासद समेत अतिथियों ने अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये। इस मौके पर लिपिक आलोक कुमार, सभासद राकेश आजाद, धीरज जायसवाल,निरंजन कुमार, आमेश अग्रहरि, शाहिद ,आनंद कुमार, अन्नू, अंका, वेदप्रकाश,महताब आलम, उमेश अग्रहरि, राहुल तिवारी, विकास, विश्वनाथ, गुड्डू, उमेश कुमार, अमीरक, पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए