पर्यटन युवाक्लब के विद्यार्थियों की बस को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र : पर्यटन युवाक्लब के विद्यार्थियों की बस को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर,2023 के शुभ अवसर पर पर्यटन युवाक्लब का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत आज पर्यटन युवाक्लब के विद्यार्थियों के बस को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया,

जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के 30 पर्यटन युवाक्लब के बालिकाएं शामिल रहीं, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि युवाक्लब के बालिकाओं को पर्यटन से जुड़े स्थल जैसे- सलखन फासिल्स पार्क, हाथी नाला बायोडावर्सिटी हाट स्पाट पार्क, डोंगिया पिकनिक स्पाट आदि स्थलों पर घुमाते हुए इन जंगहों की विशेषताआंें से अवगत कराया जायेगा।

ये भी पढ़िए