
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण तथा गर्मी से बचाव व डी0बी0टी0प्रक्रिया के माध्यम से गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश तथा मा0मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में सुपुर्दगी में दिये गये बेसहारा गोवंशो के भरण-पोषण हेतु सीधे भुगतान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, डा0 मुकेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0।/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार एवं जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित समस्त गो-आश्रय स्थलो की प्रगति के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त किया गया तथा दान द्वारा प्राप्त भूसे की प्रगति को बढ़ाने एवं हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये, एवं एस0एफ0सी0पुलिंग द्वारा प्राप्त धनराशि को जिला अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा समिति की अनुमोदन के उपरान्त जनपद में संचालित निराश्रित अस्थायी/स्थायी आश्रय स्थलों के विकास पर खर्च किये जाने हेतु अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को वर्मी कम्पोस्ट पिट में वर्मी कल्चर डालने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा गोवंश आश्रय स्थलो के निकट की चारागाह भूमि का चिन्हांकन करने के लिये जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया।