
(प्रमोद कुमार)दुद्धी /सोनभद्र | स्थानीय भाउराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज दुद्धी में आज शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष ( बी.ए. / बी.एस.सी /बी.कॉम. ) मे प्रवेश हेतु अभ्यार्थियों का मेरिट लिस्ट महाविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है | मेरिट लिस्ट महाविद्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया किया गया है | मेरिट लिस्ट के आधार पर दिनांक 12 -7 -2023 से दिनांक 14 – 7 -2023 तक प्रातः 10:30 बजे से 2:00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित जाएगी | कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर रामसेवक यादव ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों ( हाई स्कूल अंकपत्र, इंटर अंकपत्र, टी.सी.,चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटो ) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की एक सेट में छाया प्रति के साथ साक्षात्कार हेतु समिति के समक्ष समय से उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करा ले | उपर्युक्त तिथि के बाद अभ्यार्थी दावा स्वतः ही समाप्त हो जाएगा |उन्होंने बताया कि बीए के प्रवेश के 415 सीटों पर मेरिट लिस्ट जारी किया गया है वही कॉमर्स में 101 छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट जारी किया गया बीएससी में बायो ग्रुप में 60 छात्राओं का लिस्ट जारी किया गया।