मण्डलीय कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स विंध्याचल मण्डल के द्वारा मां विंध्यवासिनी का पूरे विधि विधान पूर्वक किया गया दर्शन पूजन

दर्शन पूजन पंडित विनय महाराज के द्वारा कराया गया

मीरजापुर : में सुप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी देवी धाम में शारदीय नवरात्रि को लेकर देश के कोने-कोने से मां के भक्ति मां के चरणों में माथा टेका वह अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मां के दरबार में आ रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद मीरजापुर के होमगार्ड्स विभाग के मण्डलीय कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स विंध्याचल मण्डल मीरजापुर सुधाकराचार्य पांडेय ने पूरे विधि विधान पूर्वक मां विंध्यवासिनी देवी धाम का दर्शन पूजन किया गया। वह कन्या पूजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। वहीं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने की मां से प्रार्थना की गई। वहीं दर्शन पूजन विंध्याचल के विनय महाराज व उनके सहयोगियों के द्वारा कराया गया। उक्त दर्शन पूजन के दौरान होमगार्ड्स विभाग के जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए