
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ सम्बन्धित कार्यदासी संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निर्माण कार्य, प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य पूर्वांचल विकास निधि, जिलांश/राज्यांश अन्तर्गत गत वर्षो के स्वीकृत कार्य एवं त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0, सी0एण्ड0डी0एस0, आर0ई0डी0, लोक निर्माण विभाग आदि के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 2022-23 के कई कार्य अपूर्ण रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस कार्यदायी संस्था के पास प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया हो उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर भेजते हुये अगली किश्त की मांग कर ली जाये ताकि कार्य समय से पूर्ण कराया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।