जिलाधिकारी ने विकास खण्ड पहाड़ी, सिटी में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर किया सवांद

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका

मीरजापुर : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ विकास खण्ड पहाड़ी एवं सिटी के सभागारों में मेरा गांव मेरा गौरव ‘‘गौरवपूर्ण इतिहास से स्वर्णिम भविष्य की ओर’’ कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्ज्विलत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुये संवाद स्थापित किया तथा गांव के चहुमुखी विकास व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने पर बल दिया। जिलाधिकारी नेक कहा कि गांव के गारैवशाली के इतिहास के बारे में भी आने वाली पीढ़ियों को अवगत करायें तथा गांव में लाइब्रेरी बनाते हुये यह भी सुनिश्चित करें कि गांव के बच्चें शिक्षा प्राप्त करने के बाद किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसकी रूचि के अनुसार स्लोगन, चित्रकला आदि बनवाकर उन्हें उस दिशा में प्रोत्साहित किया जाय। उन्होने कहा कि हर गांव अपने गांव की गाथा गाता है गौरव और संकृतिक को आने पीढ़ियों को जानकारी दे। जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में चि़त्र कला के माध्यम से अपने गांवो के गौरव को दर्शाये। उन्होने कहा कि अपने-अपने गांवो में कम से कम एक दिन का महोत्सव का आयोजन कराये। उन्होने कहा कि गाॅव की प्रतिभाओं को इस महत्सव के माध्यम से लोगो मे जानकारी दें। उन्होने कहा कि आप सभी ऐसा कार्य करे कि हमारा गांव सुन्दर दिखें। डस्टबिन को सजाकर रखे जिससे लोग प्रेरित होकर कूड़ा इधर उधर न फेक कर डस्टबिन में ही डाले। उन्होने कहा कि अपने गांव इस तरह से बनाये कि आकर्षण केन्द्र बनें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि संचालित जन कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं की घर-घर पहंुचाने एवं धरातल पर शत प्रतिशत लागू करने में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होने कहा कि वे अपने गांव को माॅडल गांव बनाने की दिशा में ले जाये। इसके लिये गांव निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण हेतु उसके आस पास सफाई, वृक्षारोपण, चि़त्र पेटिंग आदि कराना सुनिश्चित करायें ताकि गांव माॅडल गाॅव के रूप में दिखायी पड़े। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाने के लिये उनमें जन जागरूकता लायी जाय। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड पहाड़ी कार्यालय के परिसर में पीपल का पौध भी लगाया गया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप जिलाधिकारी चन्दुभानु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी व सिटी, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, सिटी व सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए