
(दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय क़स्बे से सटे पिपरडीह गांव के शाहपुर में आज बुधवार को सुबह साढ़े 7 बजे एनएच 39 रांची रीवा मार्ग पर एक 10 चक्का ट्रक की चेचिस गढ्ढ़े में कूदी गयी ,यह हादसा चालक को नींद के कारण घटित हुई |
चालक सुकरा सिध्धु निवासी कुंदन नगर,झारखण्ड का रहने वाला है ,उसे हल्की फुल्की छोटे आयी है| चालक ने बताया कि वह जमशेदपुर टाटा से चेचिस लेकर दिल्ली जा रहा था कि एकाएक नींद आने के कारण चेचिस सड़क किनारे गढ्ढ़े में कूद गई | घटना से चालक को हल्की फुल्की चोट आयी है |