
(अशोक कुमार सिंह)करमा, सोनभद्र:-युवा मोर्चा के करमा मण्डल अध्यक्ष आसुतोष सिंह (अंकुर )के नेतृत्व में आज शनिवार को रुद्रा मार्डन सेकंड्री स्कूल भगौती, विंध्यवासिनी इंटरमिडिएट पापी, आँचल कैरियर पब्लिक स्कूल करकी माइनर में बाटी गई खेल सामग्री।इस अवसर पर श्री सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवा दिवस है,आज का युवा कल का नेतृत्व करेगा।जब युवा खेल के माध्यम से स्वस्थ व नीरोग रहेगा तब देश प्रदेश, जिला विकास खण्ड पर नेतृत्व करेगा।शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल ही ऐसा माध्यम है जिससे मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।खेल आपसी भाई चारे को बढ़ावा देने का काम करता है।कोई भी खेल प्रेम सौहार्दपूर्ण ढंग से खेलना चाहिए।इस दौरान सत्यदेव मौर्य, अनूप मिश्रा, वैभव मौर्य आदि कार्यकर्ता `व विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक मौजूद रहे।