
(मदन मोहन)चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र के नौगढ़ मार्केट और ग्राम पंचायत सोनवार में मोहर्रम के पावन पर्व बड़े धूमधाम से शांति पूर्वक मनाया गया इस पर्व में नोहा मातम पढ़ा गया और ताजिया को लेकर कर्बला के लिए रवाना हो गए लोग कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन को कर्बला में दफन किया गया आपको बता दें कि यह पर्व
हर साल की भांति धूमधाम से मनाया गया भाई चारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार के शांति पूर्वक मनाया गया इस त्यौहार में काफी भीड़ होने के कारण प्रशासन व शासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था
इस मौके पर उप जिलाधिकारी नवगढ़ आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा थाना प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ अतुल कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा राजेश कुमार, चौकी इंचार्ज मझगवां राधा कृष्ण यादव, लल्लन राम बिन्द व्यापार मंडल के प्रतिनिधित्व करते हुए अभिमन्यु प्रजापति, लाल साहब यादव, गुलाब चंद्र केसरी, व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान बरहक अली, अमिर हमजा, अमजद अली, शेरेअली, इत्यादि ग्रामीण लोग मौके पर उपस्थित रहे।