वनभूमि पर जोताई कर रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा,सीज

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज अन्तर्गत सुपाचुंआ गांव के आरक्षित वन क्षेत्र में बुधवार को बग्गैयानार के पास वन भूमि पर जोताई कर रहे ट्रैक्टर को वन कर्मियों ने हल व चैन के साथ पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए। बुधवार को बग्गैयानार के पास अतिक्रमणकारी आरक्षित वन भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर खेत बना रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर और हल को कब्जे में लेकर रेंज परिसर लाकर सीज कर दिया। डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में वन भूमि जोतते समय एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।दो लोगों पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। डीएफओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि अगर कोई भी जंगल की जमीन जोतता है या कब्जा करता है या अवैध कटान करता उसकी सूचना मेरे मोबाइल 7839435185 पर दें तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वहीं डीएफओ ने वनकर्मियों को भी चेताया कि अगर उनके वन क्षेत्र में कहीं अवैध कटान, अवैध खनन या अतिक्रमण होता है तो संबंधित वन कर्मी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़िए