युवती ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। तहसील कें विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थूमामेआज रविवार को समय करीब रात्रि 6 बजे चांदनी पुत्री बिंदु कुमार निवासी ग्राम धूमा थाना विंढमगंज उम्र करीब 17 वर्ष बिना कारण अपने घर के अंदर से दरवाजा बंद करके बड़ेर में सफेद दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया l घटना की जानकारी परिजनों को होने पर दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया l मौके पर थानाध्यक्ष थाना प्रभारी हमराहीयों कें साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जूठ गएहै l

ये भी पढ़िए