औड़ी शक्तिनगर फोरलेन पर अवैध पार्किंग से प्रदेश सरकार की छवि हो रही धूमिल नाराज भाजपा कार्यकर्ताओ ने बैठक कर जताया रोष

अनपरा सोनभद्र : औड़ी शक्तिनगर फोरलेन हाईवे एवं डीबुलगंज से औड़ी तक सड़क के दोनों किनारो पर मालवाहक ट्रक व ट्रालियां खडे होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को काशी मोड़ पर एक बैठक कर स्थानीय प्रशासन पर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है l भाजपा अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार ने कहा कि सड़क को ही पार्किंग के लिए प्रयोग करने से राहगीरों के लिए जहाँ परेशानी का सबब बन रही हैं वही कई दिनों तक सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण रोजाना ही ट्रैफिक जाम रहता है और हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही । औड़ी से शक्तिनगर, तथा डिबुलगंज से औड़ी तक प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोग जूझ रहे है l
सड़क पर लंबी-लंबी कतारों में कई दिन तक ट्रक खड़े रहते हैं। भाजपा नेता प्रमोद शुक्ला उर्फ बाबा ने कहा कि सड़क के किनारे ट्रकों की लंबी कतारों के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं ,इसके बाद भी यातायात पुलिस की कुम्भकरणीय नींद नहीं टूट रही है l सड़क के किनारे वाहन पार्किंग दुकानदारों के लिए अभिशाप बन गया है लोगो का रोजगार प्रभावित हो रहा है l मुख्यमंत्री के आदेश के बाद के बाद भी अवैध पार्किंग पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रही है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है l उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा ट्रांजिट वसुली का खामियाजा भी जनता भुगत रही है सड़क के किनारे खडे वाहन जाम का कारण बन रहे है l उन्होंने यातायात व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की चेतावनी देते हुए मांग किया है कि जाम को देखते हुए वन विभाग के ट्रांजिट शुल्क को ऑन लाइन या खनिज शुल्क के जैसे ही एनसीएल से लिया जाये एवं अनपरा परियोजना को कोयले की ढुलाई में लगी गाड़ियों के कारण 2 न गेट पर लगने वाले जाम के लिए जिम्मेदार परियोजना के अधिकारियों को भी सचेत करना होगा साथ ही हर घर जल नल योजना के तहत कार्य कर रही एलएन्डटी कम्पनी द्वारा जहाँ जहाँ पेयजल की पाइप डाली जा रही है वहा सड़क और पटरी को खोदकर छोड़ दिया गया है एवं सड़क के किनारे बनी हुई नालियों को तोड़कर पाइप लाइन डालने के बाद नालियों को पुनः बनाया नही जा रहा है जिससे लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है l इस पर तत्काल कार्य शुरू होना चाहिए l बैठक मे कुंदन सिंह, सन्तोष गुर्जर, अशोक मिश्रा,सुरेश मिश्रा आदि शामिल थे l

ये भी पढ़िए