(बृजेश कुमार सिंह)सोनभद्र : के करमा ब्लाक अन्तर्गत विद्युत विभाग के सब-स्टेशन सुकृत 33/11 अन्तर्गत पिछले कई दिनों से कई समस्याओं को लेकर मांगे तेज हुई थी। लेकिन हिन्दी समाचार पत्रों के माध्यम से विद्युत विभाग सक्रिय हुआ और जन समस्याओं का निस्तारण किया गया।

इस दौरान सब स्टेशन सुकृत 33/11 के जेई अनिल पटेल खुद ही जमीनी स्तर पर उतर कर सभी समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में इसी सब स्टेशन के अन्तर्गत गौरही ग्राम सभा में टूटे पड़े खम्भे के स्थान पर नया खम्भा उपलब्ध कराया गया।