गोड़वाना भवन के पास से घायल वृद्ध महिला को महिला थानाध्यक्ष ने दुद्धी सीएचसी में कराया भर्ती

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड नं – 5 गोड़वाना भवन के पास पुल पर बैठी हुई घायल वृद्ध महिला को शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे महिला थानाध्यक्ष दुद्धी सविता सरोज ने दुद्धी सीएचसी मे इलाज हेतु भर्ती कराया । जहाँ इलाज चल रहा है। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि कस्बा भ्रमण के दौरान एक एक घायल वृद्ध महिला दुद्धी गोड़वाना भवन के पास पुल पर बैठी थी जिन्हें दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहाँ इलाज चल रहा था। वृद्ध महिला को किन परिस्थितियों में चोट लगी है या किसी ने मारपीट कर घायल किया है। कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़िए