
(राहुल गुप्ता)सीखड मिर्जापुर : के खैरा गांव में संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित श्री जोखन राम संस्कृत विद्यालय की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है विद्यालय में न तो एक छात्र हैं ना ही शिक्षक शिक्षा विभाग की मेहरबानी से विद्यालय का सारा कोरम कागज पर ही पूरा कर लिया जाता है उक्त विद्यालय बहुत ही प्राचीन है जैसा कि लोगों के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बगहा के प्रतिष्ठित संभ्रांत छत्रिय परिवार के द्वारा विद्यालय के लिए 11 बीघा जमीन दान में दिया गया था उस समय दूर दराज में कोई विद्यालय न होने के कारण पठन-पाठन बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा था इसी बीच दबंगों द्वारा विद्यालय की जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ विद्यालय की

प्रबंधकीय व्यवस्था पर भी कब्जा कर लिया गया स्थिति यह रही की तत्कालीन प्रधानाचार्य की जो नियुक्ति की गई थी लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि तत्कालीन प्रधानाचार्य की योग्यता एवं शिक्षा दीक्षा भी संदेह के घेरे में है तत्कालीन प्रधानाचार्य ने कागजों में हेरा फेरी करके विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया 26 जनवरी 15 अगस्त गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी विगत दो दशक से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन दबंगो से मुक्त कराकर इस हेरा फेरी में लिफ्त प्रबंध समिति तत्कालीन प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।