बघाडू गांव में खेत जोताई करवा रहा भूमि स्वामी आया ट्रैक्टर की चपेट में , हुआ गम्भीर रूप से घायल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर चालक के लापरवाही के कारण हल के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया है, जानकारी के अनुसार बघाडू गांव निवासी बाबू लाल 40 पुत्र रामधनी अपने खेत मे बैठकर ट्रैक्टर से जोताई करा रहे थे कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण अचानक ट्रैक्टर के हल के चपेट में आने से बाबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे आनन फानन में परिजनों ने निजी वाहन से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़िए