
बीना-सोनभद्र।एनसीएल बीना परियोजना मे मुख्य प्रवेश जांच केंद्र का बूम बुधवार शाम लगभग 4 बजे जल जाने से ट्रकों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है । बेरिया इंचार्ज एमके शुक्ला ने जलने का कारण आकाशीय बिजली की तड़क बताया है । इंचार्ज शुक्ला ने बताया कि जले हुए पार्ट्स का आर्डर गुड़गांव में कर दिया गया है जो गुरुवार शाम तक आने के बात कहा है । डिस्पैच इंचार्ज संजीव दीक्षित ने बताया कि बैरियर खराब होने से सड़क से होने वाले हजारों टन कोयला डिस्पैच पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रकों को माइक द्वारा सूचना दे दिया गया है कि कोयला डिस्पैच में 1 से 2 दिन तक लग सकता हैं। जो अनावश्यक रूप से रोड के किनारे कोयला लेने हेतु ट्रक खड़ा नहीं करना है । सवाल यह है कि मुख्य गेट व कंप्यूटर कृत होने के बावजूद तड़क रोधी टावर क्यों नहीं लगाया जा सका ।डिस्पैच प्रभावित होने से एनसीएल को करोड़ों के नुकसान का जिम्मेदार जिम्मेदार कौन ?