
बांस बल्ली के सहारे कब्जाधारियों में मची होड़
शक्तिनगर-सोनभद्र। शक्तिनगर परिक्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड समीप एनटीपीसी आवासीय परिसर बॉडी वालों से सटे दर्जनों कब्जा धारियों ने बांस बल्ली गाड़ कर अपना हक जताने में जुट गए। गुरुवार सुबह से ही कब्जा धारी की और मची रही कोई कब्जा दरी मिट्टी पटाने में लगा रहा तो कोई बल्ली गाड़ने में जुटा रहा वही जेसीबी द्वारा मिट्टी समतल किया गया जहां आसपास के लोग देखकर दंग रह गए। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कहीं कब्जाधारियों ने जेसीबी द्वारा मिट्टी फीलिंग कराते हुए कब्जा करने में जुटे हुए हैं। वही बाउंड्री से सटे कब्जा धारियों द्वारा कब्जा करके कोई दुकान या घूमती डालता है तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि इससे पूर्व वही पर एक व्यक्ति की चाय पीते समय ट्रेलर द्वारा एक्सीडेंट हो गया था क्योंकि वह फोरलेन का मुख्य मार्ग सड़क है जिससे ट्रेलर काफी संख्या में गुजरती है। वही इस मामले में एनटीपीसी टाउनशिप इंचार्ज रमाकांत ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ पहुंचकर अतिक्रमण को मुक्त कराया। वही इस मामले में पी डब्लू डी अधिकारी प्रमोद यादव ने बताया कि मामले की जांच करवा कर दोषी कब्जा धारियों पर कार्रवाई की जाएगी।