उप जिला अधिकारी न्यायालय का अधिवक्ताओं के द्वारा जारी हड़ताल समाप्त

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। करीब हफ्ते भर से उप जिला अधिकारी न्यायालय का अधिवक्ताओं के द्वारा चली आ रही हड़ताल को आज गुरुवार को अधिवक्ताओं ने बैठक के बाद उप जिला अधिकारी न्यायालय का हड़ताल समाप्त कर कम पर लौट गए है। आज बार सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता
बार संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी के अध्यक्षता में हुई। बैठक मेंउप जिलाधिकारी न्यायालय के पेश कार के क्रियाकलापों से अधिवक्ता क्षुद्ध होकर यहां से पेशकार को हटाए जाने की मांग किया था लेकिन काफी दिनों से यहां से स्थानांतरण अधिकारियों के द्वारा नहीं किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं मैं काफी रोष व्याप्त था। संबंधित अधिकारियों के द्वारा उक्त पेशकार के खिलाफ कार्यवाही और स्थानांतरण नहीं किया गया तो अधिवक्ता उप जिला अधिकारी के न्यायालय का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया था। बार संघ के अध्यक्ष रामपाल चौहरी ने बताया की जिलाधिकारी के द्वारा पेशकार का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया है। अब अधिवक्ताओं का हड़ताल न्यायालय का समाप्त हो गया है आज से ही अधिवक्ता कम पर लौट आए हैं।

ये भी पढ़िए