
अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन
की चेतावनी
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन जनपद सोनभद्र के तहसील इकाई दुद्धी का आकस्मिक बैठक रामलीला मैदान दुद्धी के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी कबुतरी देवी ने किया तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता देवी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी उषा साहू प्रदेश सचिव एवं झारखंड प्रभारी ज्ञानती देवी एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक तैय्यब अन्सारी भी उपस्थित थे ।बैठक को सम्बोधित करते हुए उषा साहू ने कहा कि मार्च से अब तक का रसोईयो का मानदेय रुका हुआ है
संयुक्त रुप से जब शासन को वार्ता कर के मानदेय भुगतान के लिए सम्पर्क किया गया तो प्रदेश सरकार ने अप्रैल मई का मानदेय भुगतान किया परन्तु ₹ 1000 एक हजार के दर से शेष रुका हुआ मानदेय का भुगतान तत्कालीन भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अक्टूबर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक तैय्यब अन्सारी ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 3.75 लाख कार्यरत रसोइयों को कैश लेश कि सुविधा उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा कर रही है इसके लिए प्रदेश के समस्त कार्यरत रसोइयों के तरफ से हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करता हूं
एवं लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराने हेतु निम्नलिखित मांग करता हूं नियमितीकरण / स्थाई करते हुए श्रम विभाग भारत सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अधिनियम के तहत संगठित श्रमिक रसोईया को 20.हजार रुपए मासिक मानदेय लागू किया जाए । कार्यरत रसोइयों का सेवा काल 65 बर्ष निर्धारित किया जा ए । उम्र के आधार पर निष्कासित कार्यरत रसोइयों को 5.00000 लाख रुपए नकद ग्रेच्युटी एवं 10.000 दस हजार रुपए मासिक पेंशन उपलब्ध करते हुए निष्कासित रसोइयों के स्थान पर उनके पद पर रसोईयो के घर के परिवार को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाना चाहिए 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, छत्तीसगढ़ के आधार पर रसोइयों चयन नियमावली बनाकर सभी रिक्त पदों पर चयन किया जाऐ। रसोइयों का भी न्यायपंचायत स्तर पर ट्रान्सफर किये जाने का नियमावली बनाकर लागू किया जाए अगर प्रदेश सरकार संगठन द्वारा किया गया निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करतीं हैं तो नवम्बर में दिल्ली एवं लखनऊ में वि शा ल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार कि होगी इस बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभाग करने वाले सैकड़ों कार्यरत रसोईया उपस्थित थीं कबुतरी देवी , गायत्री देवी, अनीता देवी, फुलवंती देवी रुपवन्ती देवी, चनद्रावती, चम्पा देवी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद है।