हफ्ते से ऊपर हैंडपंप खराब पीने के पानी के लिए मोहल्ले के लोग परेशान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड नंबर 8 मैं करीब 1 हफ्ते से ऊपर हैंड पाइप खराब हुए हो गया लेकिन आज तक इसे ठीक नहीं कराया गया जिसके चलते वार्ड वासियों और आसपास के लोग पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं। कई बार और पाइप मरम्मत के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद से वार्ड वासियों ने शिकायत किया उसके बावजी अभी तक बनाया नहीं जा सकता जिसके चलते परेशान हाल है। वार्ड के निवासी अनूप शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते से ऊपर और पाइप खराब है शिकायत करने पर मिस्त्री आया कुछ इधर-उधर बना कर और पाइप का चैन निकालकर दूसरा लगाने के नाम पर चला गया लेकिन आज तक हैंड पाइप का चैननहीं बदला जा सकता और ना ही बनाया गया जिसके चलते आज तक नहीं बना जिसके चलते लोग पीने के पानी के लिए परेशान हाल है। वार्ड वासियों ने प्रशासनिक अधिकारी से मांग किया है कि खराब हैंड पाइप को शीघ्र बनाया जाए नहीं तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।

ये भी पढ़िए