ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की प्रधान संघ मैं घोर निंदा की

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के धूमा गांव के ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई जेल भेजने की कार्रवाई को आज प्रधान संघ ने बैठक कर पुलिस पर उत्पीड़न कर कार्रवाई किए जाने की घोर निंदा की है। आज सोमवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में एक स्वर से ग्राम प्रधानों ने पुलिस की कार्रवाई की घोर निंदा किया है। प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस की कार्रवाई को प्रधान के विरुद्ध उत्पीड़न कार्रवाई बताया। उन्होंने बताया कि शौचालय घोटाले में प्रधान को जेल भेजा गया है पुलिस के द्वारा उस शौचालय में जिला अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों से जांच कराया है और जांच में शौचालय मामले में क्लीन चिट दिया गया उसके बाद भी पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है। जो चिंता का विषय है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग किया है और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। बैठक में तमाम गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए