धूमधाम से निकाली गई भगवान गणेश की शोभायात्रा,भक्तों ने जमकर लगाए जयकारे

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।गणेश चतुर्थी पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बृहस्पतिवार को पूरे विधि विधान के साथ कर दिया गया।गणेश चतुर्थी पर गुरूद्वारा के समीप भगवान गणेश की प्रतिमा को मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ स्थापित किया गया था।दो दिन चले मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के बाद बृहस्पतिवार को भगवान गणेश की शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर भक्तजन भगवान गणेश के जयकारे लगाते नजर आए।इस दौरान शिव,राधे कृष्ण की झांकियां और गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा में भक्तजन झूमते गाते सायंकाल बप्पा को विदा किया और अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की। इससे पूर्व लोगों ने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मुस्तैद दिखी जिससे शांति तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों में किया गया।इस दौरान गौरीशंकर सिंह,सोनाबच्चा अग्रहरी, पन्नालाल जायसवाल,लालता प्रसाद जायसवाल,दीपक सिंह, गणेश जायसवाल, विरेन्द्र सोनी, सरदार सतवीर सिंह, शशांक अग्रहरि,दीपक अग्रहरी,रामू,भोलू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए