अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। बुधवार को म्योरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय कस्बे के कई बैंकों का निरीक्षण किया।थाना प्रभारी ने बुधवार को म्योरपुर कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा,यूको बैंक,जिला सहकारी बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा व सायरन अलार्म को देखा।उन्होंने बैंकों में आवश्यक रूप से आरबीआई के द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी मापदंड एवं दिशा निर्देशों के संबंध में बारीकी से चेकिंग की।साथ ही बैंकों में उपस्थित शाखा प्रबंधक व अन्य बैंक कर्मियों एवं सुरक्षा गार्ड से सुरक्षा के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही फोन पर एटीएम नंबर पूछकर हो रहे फ्राड के बारे में बैंक ग्राहकों को विस्तार से बताया। वहीं थाना प्रभारी में बैंक के आसपास संदिग्धजनों की सूचना पुलिस को तत्काल देने के साथ ही तुरंत ही कार्यवाही करने की बात कही।थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंकों की चेकिंग सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा दोपहिया वाहनों की चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
