कैश वैन लूट की घटना में गोली लगने वाले गार्ड को पानी पिलाने व जिला अस्पताल ले जाने वाले छात्र को नगर विधायक व पूर्व पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया सम्मानित

(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने देव पांडेय के घर जाकर गुलदस्ता देकर सम्मान किया और देव के उज्ज्वल भबिष्य की कामना किया। ज्ञातब्य हो कि ऐक्सिस बैंक कांड में मृतक गार्ड को खून से लथपथ देख देव से रहा नही गया और वह गार्ड के पास गया और गार्ड को पानी दिया सहलाया और हॉस्पिटल पहुचवाया।देव की इस सरलता सभी के दिल को छू गया क्योंकि सभी खून देखकर दूर ही खड़े होकर तमाशा देख रहे थे और इस छात्र ने एक मिसाल लोगो के लिए पेश किया ।इसीलिये शहर के पुलिस अधिकारी और आम जनता उसके प्रयास की सराहना कर रहे है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार मोर्य पूर्व संयोजक दिनेश तिवारी विद्याधर तिवारी आशुकान्त चुनाहे उमेश गुप्ता प्रितम केसरवानी संजय श्रीवास्तव प्रदीप सोनकर बाबूराम गुप्ता विनोद शंकर पांडे आनंद मौर्य शिवांशु सिंह अजय अग्रहरि आदि लोग रहे।

ये भी पढ़िए