अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के टीम के द्वारा दिपावली पर मिठाई खिलाकर विद्युतकर्मियों का किया गया हौसला अफजाई

सोनभद्र : के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में स्थित सब स्टेशन सुकृत 33/11 उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मचारी बन्धुओं को दिपावली पर विद्युत विभाग की तैयारियों व तत्परता को देख अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश पत्रकार बृजेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम के द्वारा मिठाई खिलाकर विद्युतकर्मी बन्धुओं का उत्साह वर्धन किया गया तथा सम्मानित करते हुए दिपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान सब स्टेशन सुकृत 33 /11 पर तैनात सभी विद्युतकर्मियों के साथ ही अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम उपस्थित रही।

ये भी पढ़िए