डाला मे निकली परंपरागत भव्य कांवर यात्रा

शशिचौबे(सोनभद्र) डाला।प्रत्येक वर्ष कि भाती इस वर्ष भी हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में सावन के आखरी सोमवार, 28 अगस्त को भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस संबंध में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि सुबह आठ बजे डाला रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर सभी शिवभक्त माताएं, बहनें, बच्चे व पुरुष चोपन पहुचे।जिसकी व्यवस्था समिति द्वारा स्थानीय रामलीला मैदान से की गई है। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु चोपन सोन नदी से जल लेकर एक साथ झांकियों के संग पैदल यात्रा करते हुए श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, डाला पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। सभी श्रद्धालु व शिवभक्त समय से यात्रा में शामिल होकर हर हर बम बम के जयकारो से पुरा नगर गुजता रहा। वही कावर यात्रा के दौरा सुन्दर झाकी से राह मे लोगो का मन मोह लिया। इस दौरान चोपन से डाला तक पुलिस व्यवस्था से ट्रैफिक कारण समस्याएं नही बन सकी । और सकुशल यात्रा सम्पन्न हुइ।

ये भी पढ़िए