ट्रक में फसी कार को कुछ दूर तक घसीटता रहा है ट्रक

सोनभद्र : ट्रक में फसी कार को कुछ दूर तक घसीटता रहा है ट्रक

  • घसीटने के दौरान कार सवार लोगों के जुबा से निकलती रही चीख पुकार
  • राहगीरों व आस पास के लोगों द्वारा शोर शराबा सुनकर रुकी ट्रक और कार
  • एक साइड से कार हुई क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे सवार
  • वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा मोड़ से रेनुसागर मोड़ बीच समीप की घटना
  • औड़ी से शक्तिनगर की ओर जा रही थी कार और ट्रक
  • घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा पुलिस
  • ट्रक और कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

ये भी पढ़िए