
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : के उपरोक्त मौजे के मूल निवासी विनोद कुमार दुबे पुत्र राम सजीवन दुबे तथा मौजा बोदवा, तप्पा – 84 परगना-कंतित, तहसील सदर, जिला-मीरजापुर के आनं0-57 रकबा 0.41700 में से 1 बीघा तीन विस्वा 15 घूर के संक्रमणीय भूमिधर है तथा काबिज दाखिल है, कल दिनांक 09.अगस्त .2023 को फूलचन्द्र लेखपाल, रवि लेखपाल, घनश्याम लेखपाल, विनोद यादव कानूनगो (पहाडी) व राहुल कुमार मिश्र नायब तहसीलदार व चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पैडापुर चौकी सभी लोग मौजा घघेरूआ, तप्पा -84 परगना-कंतित, तहसील-सदर, जिला – मीरजापुर के आवनं0-39 की पैमाईश के लिये आये थे परन्तु मौजा मौजा घघेरूआ की आवनं0-39 को छोड़कर दो मौजे के नाले को गलत तरीके से नापकर हम प्रार्थी के आ0नं0-57 मौजा बोदवा में अवैध अतिक्रमण दर्शाकर पैमाईश कर दिये जबकि प्रार्थी ने नहीं नाला कब्जा किया और न ही किसी की आराजी ही कब्जा किया है फिर भी सभी लोग जबरदस्ती स्नेहलता दूबे ने मौजा घघेरूआ, मौजा व बोदवा मौजे के बीचों बीच सरकारी नाले पर खडण्जा बनवा ली है और सरकारी नाले को कब्जा कर ली है अब वे सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को अपने प्रभाव में लेकर गलत तरीके से हम प्रार्थी के आराजी में जबरदस्ती घुस गये है जो गलत है। प्रार्थी पढ़ा लिखा व्यक्ति है, कोई विवाद नहीं चाहता है परन्तु मैडम स्नेहलता दूबे हम प्रार्थी की आराजी को अवैध तरीके से कब्जा करने की नीयत से गलत पैमाईश करवा रही है जिसकी जांच उच्च अधिकारी से कराया जाना आवश्यक होगा। वही प्रार्थी ने जिलाधिकारी से न्याय के गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है जिस पर संज्ञान लेते हुए मौके पर ही जिलाधिकारी के द्वारा एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं और अगर नापी गलत पाई जाती है तो राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं।