कांग्रेस नेता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार:कहा- मंगेतर ने बेटी की हत्या कर दी, आरोपी रोज धमका रहे, हमें न्याय दिलाइए

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के बट गांव में विगत दिनों एक 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला प्रकाश में आया था, आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में बट गांव के पीड़ित परिवार व ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीओ सिटी राहुल पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया। इसपर सीओ ने उचित न्याय का भरोसा दिया।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की पीड़ित परिवार ने बताया की मेरी चुनार में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी , जहा वह रहकर पढ़ाई करती थी, जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी वह भी वहा रहने लगा था, उसने ही मेरी बेटी की हत्या कर हमलोग को जानकारी दिया। पीड़ित परिवार को आरोपी की तरफ से रोज रोज धमकियां मिल रही है की थाने गई तो तुम्हारे बाप को भी मार देंगे।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बीजेपी सरकार में लागतार बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। बीजेपी का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी झूठा साबित हो रहा है। अगर पूरे प्रकरण में निष्पक्षता पूर्वक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा है बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था ध्वस्त है। आए दिन महिलाओ और बेटियों अत्याचार की घटनाएं हो रही है। लेकिन अधिकारी मौन है। एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमे आरोपी पुलिस को भी धमकी दे रहा है और परिवार को भी लागतार धमकी मिलने से परिवार सहमा हुआ है। पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी से पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की गई है।
साथ ही साथ दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए,
श्री मिश्र ने कहा की इस न्याय की लड़ाई के लिए मिर्जापुर बनारस तक कांग्रेस पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, शहर अध्यक्ष महिला आकृति निर्भया, कन्हैया पांडे, धीरज पांडेय, शशांक मिश्रा, नूर अहमद, जयशंकर भारद्वाज, नूरुद्दीन खान, मृदुल मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, सहित कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए