तड़ित चालक यंत्र लगाने का कार्य गांव में धीमी गति से

कई गांव में सायरन भी नहीं बज रहे हैं

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की जान बचाव के लिए हर गांव में तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने का निर्देश शासन ने जारी किया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने का कार्य काफी मंद गति से चल रहा है जो चिंता का विषय है। तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाक क्षेत्र के सभी गांव में आकाशीय बिजली से आम लोगों के बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र लगाए जा रहे हैं। शासन में तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के दुद्धी ब्लॉक के 31 गांव मे अब तक तारीख चालक यंत्र लगाए गए हैं और शेष गांवों में भी लगाया जाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक में परिचालक के अंदर लगाए जाने का कार्य चलेगा जो 1 महीने में पूरा किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से पहले यंत्र से सायरन बजेगा और गांव के लोगों को सावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 3 1गांव में लगाए जा चुके हैं इस गांव में लगाया जाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि तड़ित चालक यंत्र बजे तो गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए ताकि लोगों की जान को बचाया जा सके इसके लिए गांव के गानों को जागरुक भी करने की जरूरत है। कहा के गांव के प्रधानों से इस बारे में गांव के लोगों को आम बैठक बुलाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जाए और उनकी जान को बचाया जा सके। उधर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने कहा कि बरसात के दिन शुरू हो गए हैं और अभी तक पूरे तहसील क्षेत्र में आम आदिवासी उन लोगों की जान बचाने के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगाए जा सके हैं। उन्होंने कहा कि प्रसाद के समय शुरू होते ही आकाशीय बिजली क्षेत्रों में गिरने से हर वर्ष सैकड़ों व्यक्तियों की जान चली जाती है और सरकार मौत के बाद उनको चार लाख का मुआवजा देकर इतिश्री समझ लेती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के जान के साथ पशु पक्षी के अलावा मकान पर भी भी आकाशीय बिजली गिरते हैं। उन्होंने कहा कि कई गांव में लगे यंत्र से सायरन ही नहीं बज रहा है। कहां की मानसून से पहले ही सरकार के द्वारा यह कार्य पूरा करा लेना चाहिए था लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक गांव में नहीं लग पाया है। तहसीलदार बृजेश बर्मा ने बताया कि संबंधित कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि हर गांव में तड़ित चालक यंत्र जल्द से जल्द लगाकर कार्य पूरा किए जाएं नहीं तो कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़िए