पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण से यज्ञ हुआ संपन्न


शशिचौबे डाला(सोनभद्र) श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे साप्ताहिक यज्ञ हवन शनिवार को संपन्न हो गया। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 56वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर से प्रारंभ नवहांन पारायण यज्ञ एवम मानस प्रवचन तथा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर संगीत समारोह के पश्चात 21 अक्टूबर को यज्ञ एवम प्रसाद वितरण के पश्चात समाप्त हुआ । हवन आचार्य राजेश पांडेय धनंजय शुक्ल तथा रुद्रेश पाठक के गगनचुंभी वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न हुआ , वही मानस की चौपाई आचार्य हृदय शंकर तिवारी ने पढ़ी । वैदिक हवन से संपूर्ण वातावरण में अच्छी ऊर्जा के संचार से सभी श्रद्धालुओ का मन चित्त को शांति प्राप्ति हुई । हवन के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया जहां भक्त एक सुर में सुंदरकांड का पाठ किए तथा पंडित ओम प्रकाश तिवारी द्वारा महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का प्रसाद भक्तो के लिए प्रारंभ हुआ । श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक महंत मुरली तिवारी ने बताया की मंदिर विगत वर्षो से चलती आ रही इस परंपरा को भविष्य में भी जग कल्याण हेतु प्रतिवर्ष यज्ञ के आयोजन किए जायेंगे । हवन प्रसाद वितरण में मुख्य रूप से डाला नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती देवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी , ओम प्रकाश केशरी ,सजवाल पाठक , जगदीश तिवारी ,सुदर्शन मिश्र अभय केशरी , इंदु शर्मा ,लाली झा, जानकी तिवारी , प्रतिज्ञा त्रिपाठी , जया आदि लोग मौजूद रहे ।

ये भी पढ़िए