अनपरा : दुकान के लिए निकला युवक लापता, पांच दिन से है गायब, तलाश में जुटी पुलिस

पांच दिनों से लापता है कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ लखन को खोजने में करिए मदद

सोनभद्र : जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार का रहने वाला एक व्यक्ति लगभग पांच दिनों से घर से लापता है जिसको की खोजने के लिए घर वाले काफी परेशान हैं और बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है।

बताते चलें कि अनपरा बाजार का रहने वाला कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ लखन पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता उम्र लगभग 37 वर्ष रंग गेहूआ कद 5 फीट 7 इंच कपड़े का रंग ओरेंज कलर का शर्ट और काला जींस पैंट पहना हुआ था जो कि अपने घर से अपने दुकान के लिए 13/9 2023 को निकला था। जो कि अब तक घर वापस नहीं आया।

इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला उसके बाद परिवार वालों ने सोनभद्र अनपरा पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़िए